RR vs KXIP : Chris Gayle ने तोड़ा Yuvraj Singh के छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी

2020-10-30 147

Explosing batsman Chris Gayle was on receiving end of what any batsman would hate to be in as he got out at 99 after smashing his 1000th T20 six in Abu Dhabi in a crucial encounter against Rajasthan Royals. The 41-year-old Jamaican shot his eighth six of the ininngs to reach 99 but was castled by Jofra Archer in the very next delivery; leaving Gayle frustrated as he threw his bat in the air before appreciating Archer's effort with a friendly handshake.

आबुधाबी में क्रिस गेल का तूफ़ान आया है. क्रिस गेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. आईपीएल में अपना सातवाँ शतक जड़ने से चूक गए. पर काम करते हुए क्रिस गेल पवेलियन लौटे. क्रिस गेल ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये. साथ ही तोड़े भी. तोड़ने से याद आया कि क्रिस गेल ने युवराज सिंह, जिन्हें सिक्सर किंग कहा जाता है. उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गेल ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ 29 छक्के अब तक लगाए हैं.

#ChrisGayle #KXIPvsRR #IPL2020